सड़कों पर अनावश्यक चहलकदमी न करें - SSO राम लखन

विशेष संवाददाता 

अम्बेडकरनगर | सड़कों पर अनावश्यक चहलकदमी न करें - SSO राम लखन*

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर बैंकों

व बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की

चेकिंग की गई।थाना सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने

हमराही आरक्षियों संग सिकन्दरपुर, सैदापुर, सम्मनपुर, हजपुरा, व

बडेपुर सहित स्थिति अन्य बैंको का चेकिंग अभियान चलाया गया ।

साथ ही कोरोना से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन के पालन

करने का निर्देश दिया गया।थाना प्रभारी राम लखन पटेल द्वारा

नागरिकों से अपील की गई कि अनावश्यक रोड पर न निकलें।

अनावश्यक टहलते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अचानक सख्त हुई पुलिस के रुख से हड़कंप मच गया।

टिप्पणियाँ