एस डी एम ने भौकापुर का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया











थानेश्वर मौर्य 

लखनऊ| भौकापुर ग्राम सभा मे सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कोविड 19 जांच की गयी! एस डी एम ने भौकापुर का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया.

ग्राम सभा भौकापुर मे लगा करोना जांच शिविर शिविर मे सरोजिनी नगर हॉस्पिटल की टीम,  प्रधान अर्जुन प्रसाद, एस डी एम, ग्राम सचिव प्रकाश चन्द्र, लेखपाल ओमप्रकाश एवं गाँव की करोना निगरानी समिति मौजूद रही! मौके पर एस डी एम ने करोना के विषय मे जानकारी दी एवं लोगों को जागरूक किया वैक्सीन लगवाने मे कोई परेशानी नहीं है सभी वैक्सीन लगवाए.


टिप्पणियाँ