DBLकंपनी में कार्यरत ड्राइवर को साजिश के तहत की गई हत्या?
संतोष कुमार
मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के बसही कला में स्थित डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत ड्राइवर मनोहर सूर्यवंशी पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी व पोस्ट बैरसिया तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कई वर्षों से ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। 31 मई 2021 को डीबीएल कंपाउंड में प्लाई का बना रूम नंबर 141 में साजिश के तहत उसकी हत्या कर रूम नंबर 141 में ही उसके गले में फंदा लगा कर लटका दिया गया।
सुबह होते ही सूचना पाते हुए लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किए और डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की निजी वाहन नंबर यूपी-44-AX-0835 से शव को कोतवाली लालगंज में लाया गया। शव देखने पर साफ जाहिर होता है की आत्महत्या नहीं हत्या किया गया है जोकि डेथ बॉडी का दाहिना पैर टेढ़ा है। आत्महत्या होता तो दोनों पैर सीधा होता डीबीएल कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा कहा जाता है कि शव का पैर कुर्सी में टच था अगर कुर्सी में टच का तो मौत कैसे हो गया। इसी कारण ए साफ जाहिर होता है की मृतक मनोहर सूर्यवंशी का आत्महत्या नहीं हत्या हुआ है।
प्रशासन द्वारा पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस द्वारा अग्रिम जांच की जा रही है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें