घटिया मटेरियल से बेलन नदी में नव निर्माण पुल टूटा

D B L कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घटिया किस्म के मटेरियल से बेलन नदी में नव निर्माण पुल का कराया गया काम पुल टूटा 

संतोष कुमार

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश  कोतवाली लालगंज रिपोर्टिंग चौकी बेलन बरौंधा के अंतर्गत मिर्जापुर से रीवा  जाने वाली नेशनल सेवन हाईवे रोड पर बेलन नदी के ऊपर डीबीएल कंट्रक्शन कंपनी द्वारा नया पुल का निर्माण कराया गया था वहां पर उपस्थित राजा सिंह व आशीष सिंह से जानकारी प्राप्त हुआ कि 2 दिन पहले इसको चालू किया गया था दिनांक 27 मई 2021 को रात्रि में बीच का स्लैब बैठ गया सुबह होते ही क्षेत्रीय लोग देखें पुल का  जर्जर स्थिति तो ऐसा लगा कि यहां पर खतरा हो सकता है.

इसकी सूचना रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी बरौधा रणजीत श्रीवास्तव  पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन आवागमन को रोके इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरिया के ऊपर ना जाली बनी है ना सीमेंट का छु आता हुआ है सरिया के ऊपर डामर से स्लिपर ढाला गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाता है कि करोड़ों की लागत से बना इस पुल को सरकार के आंख में धूल झोंक कर यहां के ठेकेदारों ने ऐसी  घटिया निर्माण किए हैं कि आने वाले समय में कब घटना हो सकती है यह जाना नहीं जा सकता.

उत्तर प्रदेश सरकार व सड़क निर्माण परिवहन विभाग को अवगत कराया जाता है कि करोड़ों की लागत से बना पुल में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामान का उपयोग कर लंबा घोटाला किया गया है इसकी जांच कराई जाए. और इस बेलन नदी का बड़ा पुल का निर्माण नए तरीके से कराया जाए.

टिप्पणियाँ