पुलिस का निर्दई चेहरा एक बार फिर सामने आया

मो. नसीर 

लखनऊ.  मस्जिद के इमाम को रोक कर पुलिस वालों ने बिना जाने समझे लॉक डाउन का हवाला देते हुए मारा मौलाना हाफिज सलाम नूरी जोकि थाना आलमबाग के एलडी कॉलोनी में बने मस्जिद में इबादत करते हैं.

पुलिस ने बिना जाने समझे उनको मारा काफी संख्या में लोग एलडी मस्जिद पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों को मौके से अवगत भी कराया गया सभी लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ