प्रमुख सचिव ने अस्पताल का कियाऔचक निरीक्षण۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर I नोडल अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने पूर्वाह्न 09:30 बजे जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड एवं एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया । उन्होंने जिला चिकित्सालय में समीक्षा के दौरान सीएमएस से दवाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं एडिशनल स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि कोविड-19 जाँच और टीकाकरण का अनुपात और बढ़ाया जाए और जहाँ-जहाँ टीमें लगायी गयी है, खासकर ग्रामो का विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के मरीजो का विशेष ध्यान देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए और शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जाए । इस अवसर पर सीएमओ, एसीएमओ, सीएसएस पुरुष/महिला सहित संबंधित उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें