अकबरपुर पुलिस को फर्जी कागजात दिखाकर गुमराह कर रहा है खनन माफिया
खनन माफिया के पास नहीं है कोई भी परमिशन
रामकुसल मौर्य
अम्बेडकरनगर। रेलवे दोहरीकरण में मिट्टी पटाई का कार्य करा रहे खनन माफिया के पास नहीं है कोई भी परमिशन फिर भी वह लगातार कई महीनों से आखिर किसकी शय पर जौहरडीह रेलवे गाटर के पास नदी के किनारे करा रहा है खनन। इस सम्बंध में जब खनन इंस्पेक्टर उमाकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके पास खनन विभाग से कोई परमिशन नहीं है।
खनन इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि कोई भी जेसीबी मशीन बिना खनन विभाग से परमिशन लिये खुदाई का कार्य नहीं कर सकता है फिर वह रेलवे का ही काम क्यों न कर रहा हो। इस सम्बंध में अकबरपुर तहसील के उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन से कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है मिट्टी खुदाई का। अगर ऐसा है तो हम अकबरपुर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दे रहे हैं और अवैध खनन कर रहे माफिया को जल्द से जल्द पकड़वाने का प्रयास करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें