आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत ने की छापेमारी
सफीपुर आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत ने पूरी टीम के साथ सफीपुर थाने के अंतर्गत गांव मऊ मंसूरपुर, इधनी मऊ में की छापेमारी
अभिषेक जयसवाल
उन्नाव। छापेमारी के दौरान ताड़ी बिक्री कर रहे लोग भाग खड़े हुए।जिस पर मौके पर ताड़ी के पेड़ को छटवां दिया गया, साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों को हिदायत भी दी ताड़ी पीने से आप को नुकसान हो सकता है साथ ही कोई अनहोनी की आशंका भी रहती है।
लगातार ताड़ी कारोबारी के खिलाफ अभियान चलेगा, ताड़ी के पेड़ों के हत्थे कटवाए गए तथा पेड़ों पर लटकी मटकीयों व लभनी को नष्ट किया गया।
छापेमारी के दौरान सफीपुर कोतवाली के पुलिस भी मौजूद रही। आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार तिवारी, कांस्टेबल यतींद्र प्रताप सिंह व संयुक्त टीम मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें