हट जाओ मुख्यमंत्री आ रहे है, दिखता नहीं है
शिवचरन बिंद
मिर्ज़ापुर। जिला मंडलीय अस्पताल में मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आगमन होते ही पूरे अस्पताल में चाक चौकस बड़ी तेज कर दिया गया था और जो जहां था वहीं रुक जाए ऐसा आलाधिकारियों से पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया।
एक मरीज को 10:30 बजे तक एक्सरे कराना था, मरीज अपने दर्द से कराह रहा था पर मजबूर और लाचार मरीज का परिजन आखिर करें तो क्या करें। एक तरफ उसके घर के सदस्य का दर्द के मारे जान जा रही थी दूसरा मुख्यमंत्री साहब आए है जो जहां है वहीं रहे आधा घंटे पहले से ही फरमान जारी हो गया था। इस आदेश को सर आंखों पर लेते हुए आला अधिकारी बड़े ही सक्रियता से लग गए थे काश कि अधिकारी उनके और भी जन कल्याणकारी निर्देशों का पालन करते तो शायद इस आधे घंटे से भी अधिक समय तक रोक कर रखते तो मलाल न होता।
आखिर सूबे के मुख्यमंत्री साहब को इस बात का पता क्यों नहीं लगता कि जिनके बदौलत वह आज इस राजशाही शान शौकत की जिंदगी जी रहे है वह इन्हीं की बदौलत ही है वहीं परिजन द्वारा बताया गया की प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आने से रास्ते को रोक रखा है जब मुख्यमंत्री चले जायेंगे तब रास्ता खुलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें