आशू तिवारी की संस्था लगातार कर रही सेवा कार्य जरूरतमंदों के लिये۔۔



प्रकाश शुक्ला

उन्नाव: जन सेवा ही ईश्वर की उत्कृष्ट सेवा है।वैश्विक आपदा के दौर में शहर में निःस्वार्थ समाज सेवा भाव के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ ऋषि राज जन सेवा संस्थान के "सचिव" आशीष (आशू) तिवारी ने प्रतिदिन की भांति आज भी तहरी के लंच पैकेट जिला अस्पताल में हनुमंत जीव आश्रय परिवार की तरफ से निरंतर चल रहे भाप और काढ़ा कैंप में भिजवाया। 



आशू तिवारी ने बताया कि यह लंच पैकेट हम लोग घर में पूरे परिवार के साथ मिलकर तैयार करते हैं इसमें बच्चों का विशेष योगदान रहता है। हम सब लोग मिलकर स्वयं अपने हाथों से पिछले बीस दिनों से प्रतिदिन कुछ ना कुछ बनाकर कैंप में भेजते हैं। जहां हनुमंत जीवाश्रय के सेवादारों के द्वारा भी और स्वयं भी ये लंच पैकेट जिला अस्पताल में आए मरीजों, तीमारदारों और जरूरतमंदों को भोजन वितरण करा दिया जाता हैै। मेरे द्वारा कभी बेसन की बूंदी,खिचड़ी, तहरी और पूड़ी सब्जी के लंचबॉक्स वितरण हेतु तैयार किए जाते हैं।

आशू तिवारी कहते हैं कि सेवा भाव के जरिए हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं और सेवा भाव को अपने हृदय के भीतर विकसित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है,

आशू तिवारी (ऋषिराज जन सेवा संस्थान) द्वारा निस्वार्थ भाव से योगदान दिया जा रहा हैं,जिससे समाज में लोगों के द्वारा प्रशंसा भी हो रही है,

मानव सेवा ही ईश्वर की उत्कृष्ट साधना है,

सेवा परमोधर्मा:

टिप्पणियाँ