करोना काल में आशु तिवारी का योगदान सराहनीय۔۔
धीरज तिवारी
उन्नाव। वैश्विक महामारी के दौर में शहर में समाज सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ ऋषि राज जन सेवा संस्थान के मुखिया आशु तिवारी ने रोज की भांति आज भी सब्जी पूड़ी के लंच पैकेट जिला अस्पताल में हनुमंत जीव आश्रय परिवार की तरफ से निरंतर चल रहे भाप और काढ़ा कैंप में भिजवाया।
आशु तिवारी ने बताया कि यह लंच पैकेट हम लोग घर में पूरे परिवार के साथ मिलकर तैयार हैं। हमारे बच्चों का भी इसमें विशेष योगदान रहता है। हम सब लोग मिलकर स्वयं अपने हाथों से प्रतिदिन कुछ ना कुछ बनाकर कैंप में भेजते हैं। जहां हनुमंत
आश्रय के सेवादारों के द्वारा या लंच पैकेट जिला अस्पताल में आए मरीजों और तीमारदारों को दिए जाते हैं। पिछले एक सप्ताह से कभी खिचड़ी, तहरी और पूड़ी सब्जी के लंच पैकेट तैयार कर वितरण करते आ रहे हैं। कैंप में अपव्यय को ध्यान में रखते हुए आज आशू तिवारी ने 100 स्टील के गिलास प्रदान किये। कल से पानी का वितरण इन्ही में होगा। लोगों के द्वारा उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें