जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में मोर्चरी के निकट हुई हत्या मे हुई गिरफ्तारी
प्रसून अवस्थी
उन्नाव | जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में मोर्चरी के निकट हुई हत्या मे हुई गिरफ्तारी।*
थाना कोतवाली सदर अन्तर्गत जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र में मोर्चरी के निकट शराब ठेके के पास में सूचना मिली कि तीन व्यक्ति आपस में मारपीट कर रहे हैं, इस सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल टिल्लू उर्फ इरफान उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र फूले निवासी एबी नगर थाना कोतवाली उन्नाव को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की तहरीर पर थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 397/21 धारा 304 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था।
उ0नि0 राम मोहन सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त 1. मो0 वसीक उर्फ अजमेरी पुत्र मो0 नसीर नि0 419 एबी नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 2. रईश अहमद उर्फ शीबू पुत्र लईक अहमद नि0 एबी नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव (H.NO. 99/150 थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर) 3.गुलाम हैदर पुत्र बाबू नि0 तालिब सरांय थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को नहर पुलिस आदर्श नगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. मो0 वसीक उर्फ अजमेरी पुत्र मो0 नसीर नि0 419 एबी नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
2. रईश अहमद उर्फ शीबू पुत्र लईक अहमद नि0 एबी नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव (H.NO. 99/150 थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर)
3.गुलाम हैदर पुत्र बाबू नि0 तालिब सरांय थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 राम मोहन सिंह
2. का0 सौरभ राठी
3. का0 यशवीर सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें