चयनित बीडीसी सदस्यों की धरपकड़ हुई तेज, एफआईआर दर्ज۔۔

 जनपद में चुनाव संपन्न होते ही चयनित बीडीसी सदस्यों की धरपकड़ हुई तेज, एफआईआर दर्ज

रवि मौर्य 

अयोध्या । थाना पूराकलंदर अंतर्गत पुरखेपुर गांव के निवासी विजयनाथ विश्वकर्मा जिनकी पत्नी सुशीला हाल में संपन्न  चुनाव में वीडीसी चयनित हुई को उनकी लकड़ी की दुकान से राजेपुर निवासी विनोद सिंह व उनके साथियों द्वारा जबरिया गाड़ी में उठाकर बुरी तरह मारापीटा गया और पूरा ब्लॉक से प्रमुख पद की दावेदार उनकी पत्नी को वोट करने को लेकर धमका कर रास्ते मे छोड़ दिया गया।

पीड़ित नें तहरीर देकर थाना पूराकलंदर में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 342,452,323,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

टिप्पणियाँ