जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का दौरा कर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी का लिया जायजा


रवि मौर्य 

अयोध्या. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के दर्शननगर  स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ओपीडी का निरीक्षण किया तथा वार्ड में स्थित बेडो का भी निरीक्षण किया उसमें बेहतर साफ सफाई व्यवस्था करने तथा कोविड की तीसरी लहर को देखते हुये 100 बेड में से लगभग 6 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड नियंत्रण हो रहा है पर हमें और सर्तकता बढ़ाने की आवश्यकता है तथा अपने कार्यो को और तेजी से आगे बढ़ाना है। 

जिलाधिकारी ने अगले चरण में आईसीयू यूनिट को एक्टिव कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा वहां आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की भी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में स्थापित कन्ट्रोल रूम मेडिकल कालेज के प्राचार्य, डाक्टरों, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक भी की है तथा शासन के नवीनतम शासनादेशों की जानकारी देते हुये बताया कि इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार की जा रही है हमें तीसरी लहर के लिए युद्वस्तर पर तैयार रहना है तथा बेहतर समन्वय से कोविड नियंत्रण को प्रभावशाली बनाना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ