राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान, जल्द शुरू होगा जिले मे युवाओं का वेक्सीनेशन

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लिया संज्ञान,जल्द शुरू होगा जिले मे युवाओं का वेक्सीनेशन।



सोशल मीडिया से लगातार जनपद जिला प्रशासन से युवाओं के वेक्सीनेशन की मांग कर रहे हैे। जिसका संज्ञान अल्प संख्यक  कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने लिया। और अवगत कराया कि जनपद वासियो की इस समस्या के समाधान के लिये मैंने स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने आस्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर जनपद में युवाओं का वेक्सीनेशन प्रारंभ हो जायेगा। साथ ही मंत्री जी ने अपने बयान में ये भी बताया कि जनपद उन्‍नाव मेरा गृह जनपद है मेरा प्रयास है। मैं जनपदवासियों की सेवा में सदैव तत्पर हूं। साथ ही राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने जनपद वासियों से अपील की है कोरोना काल में कोरोना नियमों का पालन करें। घर से बाहर ना निकले, सामाजिक दूरी का पालन करें, समय समय पर हाथ धोते रहें, आपदा काल का समय जल्द ही गुजर जाएगा फिर से खशहाली का वक्त जल्द आएगा। वही जनपद वासियों ने राज्य मंत्री मोहसिन रजा की स्वागत योग्य पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

टिप्पणियाँ