व्यवसाई ने जहर खा कर किया आत्महत्या का प्रयास




रवि मौर्य 

अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड पर धर्मशाला,आई हॉस्पिटल सील किए जाने का मामला। पीड़ित आई हॉस्पिटल के मालिक बीपी चौरसिया ने किया आत्महत्या का प्रयास।कमरा बंद करके खाया जहरीला पदार्थ।स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर पहुंचाया अस्पताल। गंभीर अवस्था में श्री राम अस्पताल में चल रहा है इलाज। व्यवसायियों में रोष। मिली जानकारी के अनुसार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त ने बुलाया था भवन स्वामी को अपना पक्ष रखने के लिए। 3 दिन पूर्व छीर सागर कुंड पर अतिक्रमण का आरोप लगाकर सील किया गया था बालाजी गेस्ट हाउस,अम्बें धर्मशाला और हिंद आई हॉस्पिटल।परिजनों ने नगर निगम के नगर आयुक्त पर बदले की भावना से काम करने का लगाया आरोप।

टिप्पणियाँ