लापरवाह कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड
कार्य में लापरवाही बरतने वाले सात कर्मचारियों को निलंबित व चौदह अधिकारियों को कर्तव्य में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। कोरोना वायरस जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जहॉ सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वही चौदह अधिकारी जो अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहे उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
इन्हे किया गया निलंबित
डी.के. सिंह सहायक यंत्री,नगर पालिक निगम सिंगरौली,आरआरटी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से 19 अपने कार्य पर अनुपस्थित रहे,वहीं रघुनाथ चौधरी, प्रधानाध्यापक जिला सिंगरौली को चेक पोस्ट जयंत,श्री रामाधार रजक, माध्यमिक शिक्षक,चेक पोस्ट जयंत, अनिल कुमार सिंह वनरक्षक,चेक पोस्ट जयंत, संजीव बैगा,प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्ट गनियारी आउट निर्दोष टोप्पो,प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्ट गनियारी आउटर एवं प्रदीप कुमार पाण्डेय वनरक्षक चेक पोस्ट गनियारी आउटर जिला सिंगरौली संबंधित कर्मचारियों की डियूटी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु चेक पोस्टो पर लगाई गई गई थी कलेक्टर मीना के भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये,जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
इन संबंधित अधिकारियों कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं प्रसार के रोकथाम एवं आवश्यक सहायोग प्रदान नही करने एवं सवेच्छापूर्वक मुख्यालय से बाहर रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर रोहिणी प्रसाद पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिंगरौली, आशीष पाण्डेय, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सिंगरौली, बी.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग सिंगरौली, ए.के. सिंह घोष सहायक प्रबंधक पी.एम.जी.एस.वाई., जे.एल. सिंह उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, अवधेश शर्मा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, संजय सिंह उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, ए.आर. मंसूरी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मसूद अहमद, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, विकास पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, राजेश राम गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, लवकुश सिंह, सहायक संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, मनोज सिंह, सहायक भू-संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग देवसर जिला सिंगरौली को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव मांगा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें