परिवर्तन संस्था की नई पहल
ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित 60से 80 प्रतिशत मरीज़ वहीँ उपचार पा कर स्वस्थ हो घर वापस जा सकेंगे
संजय मौर्य
कानपुर नगर। परिवर्तन संस्था की नई पहल के तहत, कानपुर नगर व कानपुर देहात दोनों जनपदों में प्रत्येक सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में 'परिवर्तन ऑक्सीजन केंद्र' स्थापित करेगी। प्रत्येक ऑक्सीजन केंद्र को 10 लीटर वाले 10 कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराये जाएंगे। सभी चिकित्सा केंद्रों के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट से सम्पर्क कर इसकी तैयारी की जा रही है। परिवर्तन संस्था के प्रमुख अनिल गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक ये ऑक्सीजन केंद्र खुलना प्रारम्भ हो जाएंगे। दोनों जिलों की ग्रामीण जनता को अब हर बार शहर नहीं दौड़ना पड़ेगा।
ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित 60से 80 प्रतिशत मरीज़ वहीँ उपचार पा कर स्वस्थ हो घर वापस जा सकेंगे। इसके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संबंधित जानकारी, बचाव के तरीकों एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु एक परिवर्तन वैन गाँव गाँव घूमेगी। इसमें डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से सन्देश दिए जाएंगे। परिवर्तन वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा स्वरुप नगर स्थित परिवर्तन राहत केंद्र से रवाना किया ।उन्होंने इस वैन में चलने वाले संदेशों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर परिवर्तन के अन्य सदस्य संजीव मल्होत्रा, संदीप जैन, गगन गुप्ता, राजीव मंशारमानी, सुधांशु शुक्ल इत्यादि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें