गरीब विधवा मा कर रही थी लड़की की शादी दबंगों ने पंडाल में घुसकर की मारपीट




रमेश कुमार 

प्रयागराज थाना कोरांव के मनोज कुमार कुशवाहा  अपने पुत्र ओमप्रकाश  ग्राम तरावं थाना कोरांव जिला प्रयागराज के रहने वाले ने अपने लड़के की शादी की बारात  दिनांक 12 मई 2021 को स्वo हरि नारायण कुशवाहा की पुत्री राजकुमारी ग्राम मटिखना थाना लालगंज जिला मिर्जापुर के यहां लेकर आए थे बरात पहुंचने के बाद द्वार पूजा के समय वहा के सरहग ब्यक्ति रामसखा बिन्द व राजकुमार बिन्द पुत्र गणेश बिन्द व कमला शंकर बिन्द व हिरामणि विन्द ने बरातीयो से बात बिबाद कर लिए और गाली गलौज  देने लगे बिबाद बढ़ने पर लाठि डंडा से प्रहार करना चालू कर दिए जिसमें राजकुमार बिन्द व रामसखा बिन्द ने लाठी  से चार स्कारपियो के सिसा कांच तोड़ दिए और दो मोटरसाइकिल को तोड़ दिए और एक मोटरसाइकिल को चुरा कर गायब कर दिए और जान से  मारने पर  उतारू हो गए इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मामला को शांत कराया और लड़की की सिंदूर दान करके 11:00 बजे रात्रि को बरात वापस करा दिया गया और मोटरसाइकिल  चोरी की सूचना पुलिस को दिया गया जोकि विपक्षि रामसखा विन्द अपने खेत मे मोटरसाइकिल चुरा कर पुआल में रखा था जिसकी लिखित सूचना चौकी इंचार्ज बरौंधा को दी गई कार्रवाई ना होने पर थाना कोतवाली लालगंज को दिया गया वहां पर  विपक्षी के ऊपर NCR दर्ज कर विभिन्न धाराओं मैं जैसे 323,  504,  427, मुकदमा लगाकर दर्ज किया गया इसकी सूचना जब भी बिपक्षियों को हुआ तो विपक्षियों ने लड़की पक्ष के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे सरहंग व्यक्तियों के ऊपर सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि बेटियों की शादी विवाह में ऐसी बाधा उत्पन्न न हो

टिप्पणियाँ