पुलिस प्रशासन को समाजवादी पार्टी ने मास्क व भोजन वितरण किया




दिलीप कुमार मिश्रा

कानपुर. करोना वायरस ने कानपुर नगर मे तहलका मचा रखा है,अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनता को लगातार जागरूक करने का कार्य कर रही कानपुर पुलिस प्रशासन को समाजवादी पार्टी ने मास्क व भोजन वितरण किया।


कानपुर कोविड-19 से बचाव के लिए पुलिसकर्मी अपनी पूरी ड्यूटी दिन-रात निभा रहे हैं बीच-बीच में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी  दौरान पुलिस की मेहनत को देखते हुए समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी के नेतृत्व में कानपुर नगर के सभी चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को मार्क्स, खाद्य सामग्री वितरण की गई।


उजमा सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते दिन रात पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर दूसरों की परिवारों की सुरक्षा कर रहे हैं यह सराहनीय कार्य है ईश्वर से प्रार्थना करती हूं पुलिसकर्मी स्वस्थ ठीक रहे. कैंट, छावनी चौराहा, रेल बाजार चौराहा चौराहा थाना चकेरी फूलबाग बड़ा चौराहा परेड चौराहा चंद्रिका देवी चौराहे, सीसामऊ चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल संगीता की चौराहा अभी चौराहों पर मार्क्स एवं खाद सामग्री वितरण किया गया! 

इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह, कमलजीत सिंह मानू, आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ