नगर पालिका व व्यवसायिक इकाईयां घोल रही हवा मे जहर,जिला प्रशासन है मौन۔



प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव।जहाँ एक ओर जिले के जिम्मेदार ऑक्सीजन उपलब्ध न करा पाने में नाकाम दिख रहे है वही दूसरी ओर सदर क्षेत्र के दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे व्यवसायिक इकाईयों को प्रदूषण फैलाने की बम्फर छूट जिला प्रशासन ने दे रखी है।अगल बगल के गांवों व शहर के लोग इस प्रदूषण की वजह से आये दिन किसी न किसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इस प्रदूषण से निजात पाने के लिए कई बार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रदूषण नियन्त्रण अधिकारी व जिलाधिकारी से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत


 

भी की है। क्षेत्र में प्रदूषित पानी पीने से लोगों में बीमारी के लक्षण उसके बाद भी प्रदूषण से होने बाली खतरनाक बीमारी को जिला के जिम्मेदार अधिकारी नजर अंदाज कर रहें हैं। प्रदूषण एक अंतरराष्ट्रीय समस्या बन चुका है प्रशासन नजरंदाज करता आ रहा है।वैसे जो हम आपको समय समय पर व्यवसायिक इकाईयों की मनमानी से अवगत कराते रहते है पर इस बार समस्या गम्भीर है।वही प्रदूषण फैलाने मे जिले की नगर पालिका भी पीछे नही गारबेज ट्रीटमेंट प्लांट अभी भी प्लान ही बना हुआ है धरातल पे नही उतर पाया है।नगर पालिका के हरदोई मार्ग पर स्थित डंमपिग ग्राउन्ड मे कूड़ा खुले आम जल रहा है और जहरीली गैसों को वातावरण मे घोल रहा है।

टिप्पणियाँ