होम आइसोलेट मरीज को नहीं होगी आॅक्सीजन की कमीःजिलाधिकारी

कन्ट्रोल रूम से प्राप्त किया जा सकता है खाली देकर भरा आॅक्सीजन सिलेन्डर

धीरज तिवारी 

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर (प्रभारी- इन्टीग्रेटेड राहत कोविड कन्ट्रोल रूम), अंकित शुक्ला ने बताया कि जनपद में होम आइसोलेट कोविड-19 मरीजों के लिए शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोई भी होम आइसोलेट मरीज जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर देकर भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रभारी कन्ट्रोल रूम ने बताया कि भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, चिकित्सक के उपचार का पर्चा (जिसमें मरीज को आॅक्सीजन की आवश्यकता दर्शित हो), मरीज का आधार कार्ड और जिस व्यक्ति  द्वारा भरा हुआ आॅक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किया जायेगा उस व्यक्ति का भी आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इससे जनपद में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होगी।

टिप्पणियाँ