कोटेदार पर ग्रामीणों द्वारा राशन बेचने का लगाया गया आरोप

संतोष कुमार

मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवढीया के ग्रामीणों द्वारा सरकारी  सस्ता राशन के दुकानदार राजकुमार यादव पर राशन बेचने का आरोप लगाया गया.  निरीक्षण करने पहुंचे अमित कुमार शुक्ला उप जिला अधिकारी लालगंज व खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील सिंह और अजय कुमार आपूर्ति निरीक्षक लालगंज सरकारी राशन की दुकान का स्टॉक चेक करके गिनती  कराने पर 223 बोरी चावल व 299 बोरी  गेहूं कुल मिलाकर 522 बोरी राशन का कुल वजन 261 कुंतल राशन के दुकान  के स्टाक में पाया गया.

निरीक्षण कर रहे अधिकारियों द्वारा सरकारी राशन के दुकानदार राजकुमार यादव को निर्देश दिए की जब तक पूरी तरह से जांच ना हो जाए तब तक आप किसी को सरकारी राशन नहीं बाटेंगे अगर आप के स्टाक से एक बोरी भी राशन कम हुआ तो उसके जिम्मेदार आप होंगे. निर्देश देते हुए जांच संबंधित अधिकारी अग्रिम कार्रवाई में  जुट गए. 

वहां जांच के समय उपस्थित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दसवंती  देवी के पुत्र सुरेश कुमार और अन्य बहुत ग्रामीण उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ