अपना जान दांव में रखकर मरीजों का कर रहे हैं इलाज۔۔



पारसनाथ प्रजापति  

वाराणसी। कोरोना योद्धा डॉ अविनाश सिंह एम डी फिजिशियन,साई क्लीनिक नदेसर (साई मन्दिर) अपना जान जोखिम में डाल कर दिन रात मरीजो के सेवा में तत्पर रहना इनकी जिंदगी बन गई है पिछले साल भी व इस समय कोरोना काल मे भी 24 घंटे फोन पर मरीजो का हाल चाल लेना व उनके घर तक दवा व जाँच की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।

इस समय जहाँ कोई डॉक्टर फोन तक नही उठा रहा है चिकित्स अविनाश सिंह अपने नदेसर क्लीनिक में मरीजों को सुबह 09:00 बजे से रात्रि 09:00 तक मरीजो को देख रहे हैं कमजोर व असहाय लोगो का निःशुल्क इलाज भी कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ