राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात सदर अस्पताल पहुंचकर एंबुलेंस चालकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।  जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य को नहीं बुलाया जा सकता। हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा तथा उनके कृतित्व व्यक्तित्व भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे सहरअध्यक्ष मोहसिन खान, जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी,  प्रदेश सचिव राजीव लोचन गौतम, संतोष कुमारी शुक्ला एडवोकेट, विकास मिश्र, अनुराग नारायण, मोहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ