सड़क से पकड़ ले गए थाने, दिखा दी शराब की बरामदगी

रामकुशल मौर्य 

अंबेडकरनगर। जनपद पुलिस का हैरान कर देने वाला नया कारनामा सामने आया है। जीजा के साथ दावत में जा रहे युवक को जलालपुर पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। कई घंटे युवक को बैठाए रखने के बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया गया। युवक को बाद में पता चला कि उसके पास से 10 लीटर शराब की बरामदगी दिखा दी गई। 

युवक के अनुसार पुलिस ने जिस सादे कागज पर उससे हस्ताक्षर कराए, उस पर अंगूठा किसी और व्यक्ति का लगा हुआ था। इस बीच मामले में सपा विधायक सुभाष राय ने दोषी पुलिसकर्मियों समेत थाना प्रभारी पर कार्रवाई न होने पर जलालपुर थाने के घेराव की चेतावनी दी है।

जिले में पुलिस की एक के बाद एक करतूत सामने आ रही है। वसूली के लिए युवक की हिरासत में निर्मम पिटाई से मौत होने के आरोपों से घिरी जनपद पुलिस आए दिन व्यापारियों और आम नागरिकों के उत्पीड़न की शिकायत से उबर नहीं पा रही है। ताजा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि दावत में जा रहे युवक को रास्ते से पकड़कर थाने ले जाया गया और वहां उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब की बरामदगी दिखा दी गई। 

पीड़ित जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद नगपुर निवासी विजयकांत मौर्य के अनुसार वे बीती 26 मई को अपने जीजा के साथ बाइक से दावत में जा रहे थे। शाम करीब सात बजे वे दोनों लघुशंका करने के लिए जलालपुर थाने के निकट रुके। इसी बीच वहां बाइक से पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया और जलालपुर कोतवाली पहुंचा दिया। दोनों पुलिसकर्मी इसके बाद थाने से चले गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोबाइल बंद कराकर रख लिया। कुछ देर बाद दीवान ने कहा, आधारकार्ड लाओ।विजयकांत ने जब आधारकार्ड पास में न होने की जानकारी दी तो बोले घर से मंगवाओ। 

घर कॉल करने के लिए फोन वापस किया तो अपने चचेरे भाई से आधारकार्ड मंगवाया। आधारकार्ड आने के बाद उससे एक सादे कागज पर दस्तखत करने को कहा गया। उसने मना किया तो गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी दी गई। उसके आधारकार्ड की फोटोकॉपी कराकर वापस कर दिया, जबकि हस्ताक्षर के बाद उसे घर जाने को बोल दिया गया। उसे कुछ बताया भी नहीं गया कि यह सब क्यों किया जा रहा है। थाने से निकल कर वह अपने जीजा के साथ दावत में चला गया। दो दिन बाद 28 मई की शाम विजयकांत और उनके परिवारीजन उस वक्त सन्न रह गए, जब उन्हें पता चला कि विजय का नाम 10 लीटर शराब की बरामदगी के साथ मीडिया में चल रहा है। 

परेशान परिवारीजन अन्य ग्रामीणों और विजयकांत के साथ शनिवार को पूर्वाह्न विधायक सुभाष राय के पास पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद ही पुलिस की यह करतूत सामने आ सकी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।

टिप्पणियाँ