मतगणना अधिकारियों पर लगाया गया धांधली का आरोप

शिवचरण बिंद 

मिर्ज़ापुर | विकासखंड हलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा अौसान सिंह में प्रत्याशियों ने अधिकारियों को वोटिंग से लेकर मतगणना तक लगाये धांधली का आरोप पराजित प्रत्याशी प्रमोद कुमार पुत्र प्रहलाद लवकुश पुत्र पुनवासी मदन पुत्र मिठाई लाल मानवेंद्र पुत्र त्रिभुवन यादव इन सभी प्रत्याशी द्वारा उप जिलाधिकारी लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया की प्रार्थी गण मतगणना स्थल पर पोलिंग एजेंट थे तथा प्रत्याशियों के सामने वार्ड नंबर 76़,77.78 में मतदाताओं ने मत का प्रयोग किये तथा कुछ वार्डों का विवरण एजेंट द्वारा मांगा गया तो मतगणना अधिकारी देने से इंकार कर दीये जोकि दूसरे क्रमांक के मत पत्र पेटीका मे मिल रहा था समस्त पराजित प्रत्याशियों द्वारा प्रार्थना पत्र मतगणना अधिकारी को दिया गया जिसकी मतगणना अधिकारी द्वारा कोई जांच प्रक्रिया नहीं की गई  जिससे कृष्णावती देवी पत्नी जामवंत को फेरबदल करते हुए प्रधान पद पर विजई घोषित कर दिया गया लेकिन वैलेट पेपर का क्रमांक नहीं मिलाआ गया सभी प्रत्याशियों का कहना है की मतगणना अधिकारी प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी से मिली भगत है इस बात को लेकर ग्राम पंचायत पुरवा संत सिंह सभी पराजित प्रत्याशी एवं ग्रामीणों के बीच एक बैठक हुई बैठक में ली गई निर्णय को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां गया कि हम लोग संतुष्ट नहीं हैं  सक्षम अधिकारियों से अपील है कि दुबारा चुनाव कराया जाए बाकी जानकारी वीडियो में देख सकते हैं

टिप्पणियाँ