लखनऊ निवासी इन युवाओं की अनूठी पहल जिसका नाम है मुहीम अंत्येष्टि:-सनी साहू

जिनका कोई नहीं उनका है शनि साहू 

मनोज मौर्य 

लखनऊ | एक ओर जहां डर का माहौल है लोग एक दूसरे से मिलना नहि चाह रहें हैं वही आपको बताते चले की राजाजीपुरम के रहने वाले समाजसेवी अभिषेक गुप्ता व उनके 4 अन्य साथी करुनेश पाठक , हिमांशु शुक्ला , अनिल मिश्रा व विनीत दीक्षित ने एक मुहीम के शुरुआत की है जिसके तहत राजाजीपुरम या उसके आस पास के छेत्र में अगर किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु होती है जिसे कंधा देने वाला या जिसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई ना हो तो ऐसे लोगों को घर से ले जाने से ले कर घाट तक पूरी अंत्येष्टि करने के बाद अगले दिन उनकी अस्थि विसर्जन तक का काम यें पाँच लोग करेंगे। 


और सिर्फ़ यही नहि अगर कोई निर्धन व्यक्ति है तो उसकी अंत्येष्टि का पूरा खर्चा भी ये टीम हाई वहन करेगी सोशल मीडिया पर इनलोगो की चर्चा बहुत तेज है हज़ारों लोग इनके काम की सराहना कर रहे है और इस टीम अपने हर सदस्य का मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया है जिससे लोग सम्पर्क कर सके । 



इस मुहीम में सूचना व प्रसार प्रचार का काम देख रहे जय गुप्ता के मुताबिक़ अभिषेक गुप्ता भाजपा के चर्चित कार्यकर्ता भी हैं और इनलोगो के नम्बर इस प्रकार है - 8887987566, 90448078003, 7905478034

टिप्पणियाँ