सफाई कर्मियों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय करनपुर में किया गया सफाई
शिवचरण
मिर्जापुर. विकासखंड सिटी ग्राम सभा करनपुर में नए ग्राम प्रधान रन्नो देवी के बड़े बेटे के देख रेख में प्राथमिक विद्यालय करनपुर के रोड व फील्ड सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है जिसमे धर्मेंद्र कुमार बिंद के मौजूदगी में यह साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है.
कुछ सम्मानित व्यक्ति भी शामिल थे जैसे ग्राम पंचायत सदस्य हरिशंकर बिन्द व रमेश चंद्र बिंद व सूरज बिंद व राजकुमार दुबे तथा सफाई कर्मियों के नाम इस प्रकार शामिल हैं जो कि इस समय सफाई कर रहे हैं. नोडल मंजय कुमार सिंह के देखरेख में सफाई कर्मिय राम जी व अभय कुमार व आदि सफाई कर्मी उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें