पति दर-दर भटकने को मजबूर

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के लिए पति दर-दर भटकने को मजबूर

शिव ओम शर्मा

उन्नाव। मामला मौरावां थाना क्षेत्र के करदहा का है जहां पर शिकायतकर्ता अमित कुमार के मुताबिक मैं मुंबई में था तभी मेरी पत्नी सविता कि 15/03/ 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मुझे मिली थी और मैं मुंबई से घर के लिए निकला और इस पूरे मामले में हत्या या आत्महत्या के एविडेंस ना थे तभी पुलिस के द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पत्नी की मौत से अमित कुमार कुछ दिन आहित था और आत्महत्या के मामले की गुत्थी ने उसे बैठने ना दिया तभी अमित कुमार ने अपने घर को तलाशना चालू कर दिया 

अमित कुमार के मुताबिक घर में गांव के ही एक लड़के के तमाम सारे एविडेंस मिले जैसे- 4 मोबाइल, नशीली दवा और शराब की बोतलें, और कपड़े  भी उसी कमरे में मिले जिस कमरे में अमित कुमार की पत्नी ने फांसी लगाया था और अमित कुमार के मुताबिक मेरी पत्नी और गांव के ही युवक के साथ अफेयर चलने के सिलसिले की कई कड़िया है जो पड़ोस के रहने वाले लोग भी कहने के लिए तैयार हैं। अमित कुमार के मुताबिक तमाम एविडेंसो को लेकर मौरावां पुलिस से लेकर पुलिस के तमाम बड़े आला अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कार्यवाही के नाम पर मौरावां पुलिस का रवैया शून्य ही रहा। शिकायतकर्ता के कहने के मुताबिक हल्का इंचार्ज लचर कार्यवाही कर रहे है।

टिप्पणियाँ