बहराइच के मेडिकल कॉलेज की परचेजिंग कमेटी के अफसरों बीच हुई जमकर मारपीट:

प्रमुख संवाददाता 

बहराइच। हेल्प डेस्क मैनेजर रिजवान अली और डॉ० आशीष अग्रवाल के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज, कोरोना कॉल में मेडिकल कॉलेज के सामानों की आपूर्ति में खरीद फरोख्त को लेकर परचेजिंग अफसरों के बीच हुई मारपीट। सीएमएस डॉ० डीके सिंह के चैंबर में खुली मारपीट के दौरान मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार और घोटालों की पोल खोल कर रख दी है। चिकित्सालय में ऑक्सीजन के अभावों में मरीज़ दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं, बेटियाँ अपनी माँ को बचाने के लिए मुँह से अपनी माँ को ऑक्सीजन देती नजर आ रही हैं, लेकिन फिर भी लुटेरे घोटालेबाज योगी राज में कमीशन खोरी के लिये अफसरों के सामने ही मारमीट पर उतारू हो गये। 


सीएमएस के सामने ही एक दूसरे पर अवैध तरीकों से अस्पताल में कमाई और लूट खसोट की खुली पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं, सवाल तो बनता ही है कि मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एक्यूमेंट और सर्जिकल सामानों सहित दवाओं की खरीदारी का क्या खेल खेला जा रहा है, अफसरों के आपसी द्वंद से बहराइच में ऑक्सीजन के लापरवाही की पोल खुल गई है।


कोविड-19 महामारी की आपदा में मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार अफसरों का ये द्वंद मेडिकल कॉलेज की भृष्ट-लचर व्यवस्था उजागर कर रहा है।।

टिप्पणियाँ