प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना को0शहर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सुभाषचन्द्र शाक्य द्वारा थाना को0शहर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात् शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया गया । उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत थाने पर बनाए गये महिला सहायता केन्द्र के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया । थाने पर लगे इलेक्ट्रानिक हैण्ड सेनेटाइजर से स्वयं हाथों को सेनेटाइज कर उसके सक्रिय होने का परीक्षण किया गया तथा वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड-19 के मद्देनजर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में सावधानी बरतने हेतु बैरकों, भोजनालय व कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार उचित दूरी रखने व मॉस्क धारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली शहर परिसर में स्थित महिला साइबर क्राइम सेल व परिक्षेत्रीय साइबर थाने का भी निरीक्षक कर कार्य प्रणाली के बारें में पूछताछ कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाने पर आने वाले फरियादीगण के साथ सद्व्यवहार करने और उनकी समस्याओं सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए । कार्यालय में लगे पीए सिस्टम पर कार्यालय में ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी से बोलवाकर उसकी सक्रियता का आकलन किया गया । थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं मालो के रखरखाव, निस्तारण तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये । भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, माफियाओं, टॉपटेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण करने, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन /निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा चलायें जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी को0शहर रवीन्द्र प्रताप यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, परिक्षेत्रीय साइबर थाना निरीक्षक संजीव कुमार यादव, महिला साइबर क्राइम सेल उ0नि0 लक्ष्मी वर्मा, थाना दिवसाधिकारी उ0नि0 गिरिशचन्द्र गुप्ता, हेड मोहर्रिर अश्वनी कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर शरद कुमार सरोज, जनशिकायत अधिकारी हे0का0 रामजी यादव, महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 अनुपम यादव सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें