नगर निगम कर्मचारियों का भुगतान ईद पर्व से पहले कराएं-शैलेन्द्र

नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

वेतन भुगतान व ईपीएफ व ईएसआई प्रत्येक फर्मो का परिक्षण लेखा विभाग द्वारा किया जाय -शैलेंद्र तिवारी 

सुजाता मौर्य 

लखनऊ। नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला आर.आर. कर्मचारीयों का बकाया वेतन माह फरवरी, मार्च, अप्रैल का भुगतान ईद पर्व से पहले किये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है।

आर.आर.एवं जोनो मे तैनात  कूड़ा निस्तारण का कार्य कर रहे कर्मचारीयों द्वारा इस भीषण महामारी में रात दिन शहर की देवतुल्य जनता की सेवा अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं  लेकिन ईद जैसे पर्व पर भी इनको अभी तक भुगतान नहीं किया गया है सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा इन कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है नाही आज तक 2 वर्ष के अंतराल में श्रमिकों को पीएफ का भुगतान भी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे नगर निगम में कार्यरत मजदूर काफी परेशान है इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान व ईपीएफ व ईएसआई प्रत्येक फर्मो का परिक्षण लेखा विभाग द्वारा किया जाय जिससे अल्प भोगी कर्मचारियों को समय से ईपीएफ व ईएसआई का लाभ मिल सके।

टिप्पणियाँ