कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में निरन्तर गिरावट

संजय मौर्य 

कानपुर। नगर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में निरन्तर गिरावट आ रही है, यह जनपद वासियों के लिए अच्छी बात है। किंतु जनपद वासियों को लापरवाही नही बरतनी है, सोशल डिस्टेंसिंग जो कि सोशल वैक्सीन है इसका पालन करना है, मास्क लगाकर रखें तथा  अपने हाथों को धोते रहे, भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचे इस बात का विशेष ध्यान सभी को रखना है। जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा आज आरआरटीटी टीम के द्वारा किए जा रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रभु निष्ठा अपार्टमेंट लाजपत नगर में पॉजीटिव आने वाले व्यक्ति के परिवार से स्वयं जाकर उनकी स्थिति के विषय मे जानकारी करते हुए पूछा कि आपके घर मे अलग अलग कमरे है, परिवार में कितने लोग है  इस पर सम्बंधित द्वारा बताया गया कि अलग अलग रूम है घर मे तीन लोग है  जिलाधिकारी द्वारा उनके घर जाकर अपने सामने   आरआरटीटी द्वारा  होम आइसोलेशन  किट का वितरण कराते हुए उनकी पल्स की जांच कराई , जो 98 पल्स सभी लोगो की थी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपना ध्यान रखे अपना पल्स नामते रहे यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल 18001805159  नम्बर पर सूचना करे ।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ