अविनाश कुशवाहा प्रवक्ता सपा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र۔۔

निजी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी:-अविनाश कुशवाहा 

सुजात मौर्या 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अन्तिम छोर पर स्थित जनपद सोनमद्र सर्वाधिक राजस्व देने वाले जनपदों मे से एक है। और वर्तमान में कोरोना काल में यहां के निवासी अत्यन्त गम्भीर समस्याओं से जूझ रहे है। पिछली सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा जिला स्तर पर 200 बेड का शिशु एवं चिकित्सालय का निर्माण कराया गया था। उसी 200 बेड के अस्पताल को पिछले वर्ष से कोविड लेवल 2 अस्पताल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है और अभी कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढती जा रही है और जिस कारण 200 बेड के कोविड अस्पताल में मरीजों को बेड नही मिल पा रहा है। महोदय-जिला मुख्यालय पर स्थित सांई हास्पिटल 30 बेड, किर्तीपाली हास्पिटल 100 बेड, जीवन ज्योति क्रिश्चीयन 10 बेड, सोनभद्र सुपर मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल 12 बेड के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने कोविड हास्पिटल घोषित किया है


परन्तु इन सभी हास्पिटलों को प्रशासन द्वारा पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध न कराये जानें के कारण ये निजी अस्पताल कोविड मरीजों को भर्ती नहीं कर रहें है। अधिकारियों द्वारा केवल कागजों पर ही बेड और आक्सीजन की उपलब्धता दिखाई जा रही है जबकि वास्तविकता यह है कि सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी के कारण और निजी अस्पतालों में आक्सीजन की कमी बताकर प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को भर्ती नही किया जा रहा है जिससे कई मरीज ईलाज न मिलने के कारण घर पर या रास्ते पर या अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे है। स्थिति अत्यन्त दयनीय व हृदय विदारक है। 

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि जनपद सोनभद्र को पर्याप्त 

आक्सीजन व बेड की व्यवस्था स्वयं की निगरानी में कराने की कृपा करें जिससे यहां के निवासियों की जान बचायी जा सके।

टिप्पणियाँ