नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ली शपथ
शिवचरण बिंद
मिर्जापुर. विकासखंड सिटी ग्राम सभा करनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर के ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पुरे सदस्यों की कमेटी बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ गौड के सौजन्य से शपथ ग्रहण कराया गया. इस ग्रामसभा के वार्ड के 11 सदस्यों शामिल थे. शंकरबिन्द व संजय मौर्य व महेश यादव व राजेंद्र प्रसाद दुबे व रामसागर बिंद व दुर्गावती देवी व धनपति देवी व श्यामकली देवी व राधा देवी व सीमा देवी व गीता देवी व ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने आज शपथ ईश्वर की शपथ लेती हूं.
सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रखूंगी. मैं ग्राम पंचायत करनपुर के प्रधान व सदस्य ने अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात अनुराग या दुर्वेश के बिना श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगी अतः ईश्वर मुझे सामर्थ्य दे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें