उन्नाव: सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

शिवम शर्मा

उन्नाव।11 सीएचसी, 5 पीएचसी के प्रभारियों ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा । 

सीएमओ ऑफिस पहुंचकर दिया सामूहिक इस्तीफा ।डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को सौंपा इस्तीफे का पत्र । जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गलत ढंग से बात करने का लगाया आरोप । प्रभारियों की कोविड में भी लगी है ड्यूटी ।हम लोगों पर बेवजह का दबाव बनाया जाता है- डॉक्टर ।

2 प्रभारियों को गलत ढंग से हटाया गया- डॉक्टर ।उन्नाव सीएमओ ऑफिस में दिया इस्तीफा ।

टिप्पणियाँ