बुद्ध पूर्णिमा पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर जनपद मे बुध पुर्णिमा के 2565 जन्मोत्सव के अवसर पर जगह-जगह जनपद में कार्यक्रम आयोजित हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य क्रम में भाग लिया। बुद्ध जयंती के अवसर पर लोगों ने कन्या भोज खीर पूडी का प्रसाद वितरण किया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अहिंसा ग्राम में शिव भवन मौर्य ने प्रत्येक वर्ष की भांति कन्या को खीर पूडी का प्रसाद दिया।  

बुद्ध जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा उनके विचारों को लोगों को बताया। तथा बुद्ध जी के आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बुध पूर्णिमा के अवसर पर इसी क्रम में वेलफेयर सोसाइटी फतेहपुर ने हुसैनगंज के 12 मील चौराहे पर तथा छिउलहा स्टेट बैंक के पास कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रसाद वितरण करके बुद्ध  जयंती मनाई गई। 

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद आए हुए लोगों को मास्क का वितरण किया गया जिसमें 500 लोगों ने इसका लाभ उठाया। मास्क का वितरण वेलफेयर सोसाइटी फतेहपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वेलफेयर सोसाइटी के ज्ञान सिंह मौर्य मनोज कुमार ,महेंद्र कुमार ,राहुल राजपूत, अवधेश कुमार मौर्या आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ