पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने बरौधा नदी का पुल का किये निरक्षण
संतोष कुमार
मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज के चौकी बरौंधा अंतर्गत बेलन नदी के पुल का पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने निरीक्षण किये निरक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि वास्तविक में पुल टुटा है व बिच का स्लेप ध्वस्त हो गया है इसका जिम्मेदार इस रोड के ठेकेदार व डिबिएल कम्पनी है ये सरकार को व जनता को मुर्ख बना कर इस पुल का घटिया निर्माण कर जनता का जान जोखिम में डालना चाहते हैं.
यहां की जनता व पुलिस प्रशासन अगर सर्तक नहीं होती तो यहां पर बहुत बड़ा हादसा हो जाता. इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार व कम्पनी सरकार व जनता को मुर्ख बना रही है.
हम उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहते हैं इसकी जांच कराई जाए अन्यथा हम सब अन्सन व चक्का जाम व धरना प्रदर्शन पर उतारु हो जायेगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें