ठेकेदार की मनमानी से कर्मचारी परेशान:शैलेंद्र तिवारी
सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं
सुजाता मौर्य
लखनऊ :-नगर निगम प्रशासन द्वारा जिन कार्यदाई संस्थाओं को आउटसोर्सिंग कर्मचारीयो का ठेका दिया गया है उन ठेकेदारों द्वारा बंधुआ मजदूरी करा रहे हैं फिर भी कर्मचारियों को कोई भी उपकरण तक उन सम्बन्धित ठेकेदारों नहीं उपलब्ध कराया गया आज तक जैसे लगता है जैसे इंसानियत बची ही नहीं अभी हाल ही में कार्यदाई संस्था के कई कर्मचारीयों की मृत्यु तक हों चुकी ना उनकेे ई पी एफ ई एस आई तक लाभ मिल सका उनका वेतन तक पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है ना ई पी एफ का वा ई एस आई का का कोई अता-पता नहीं है फिर भी ऐसी स्थिति में हम काम कर रहें हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है नगर आयुक्त जी से अनुरोध है इन अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन भुगतान सभी कार्यदाई संस्थाओं से पूरा दिलवाया जाए साथ ही उनका ई पी एफ वा ई एस आई का का भुगतान सही समय से जमा कराया जाय जिससे अल्प भोगी कर्मचारियों को व परिवार को राहत मिल सके सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत बिल का कर्मचारीयों को किया जा रहा भुगतान की समीक्षा की जाय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें