पानी की जगह निकला आग
रमेश कुमार
मिर्जापुर | कोतवाली लालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरिहट कला ग्राम रवारी मैं अशोक कुमार तिवारी मंटू तिवारी राजेश तिवारी प्रमोद अग्रहरि निवासी रवारी कला से जानकारी प्राप्त हुआ कि कल दिनांक 4 मई 2021 को रात लगभग 10:00 बजे के आसपास बोर शुरू किया गया जोकि 540 फीट बोर रात्रि लगभग 2:45 तक चला बोर से अचानक गैस का रिसाव हुआ तत्पश्चात पानी के बदले एकाएक उस में से आग निकालने लगी जिससे बोर करा रहे भूस्वामी काफी दहशत में आ गए साथ ही साथ पूरा परिवार दहशत में आ गया
जैसे ही इस बोर से आग निकलने की खबर गांव वालों को मिली इस घटना को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा भू स्वामी ने सुबह लगभग 5:00 बजे 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही 112 नंबर मौके पर पहुंची आश्वासन दिया की घटना से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा भूस्वामी तथा 112 नंबर की पुलिस ने इस घटना की जानकारी कोतवाली लालगंज को दी गई इसके बाद एसआई रामसूरत यादव मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और भूस्वामी को यह आश्वासन दिया कि इस घटना से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें