नोडल अधिकारी ने किया सरस्वती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण۔۔
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | मरीजों के लिए की जाए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर की व्यवस्था,नोडल अधिकारी ने दिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के निर्देश,मरीजों को न हो किसी भी प्रकार की असुविधा:
जनपद के नोडल अधिकारी (प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश) श्री दीपक कुमार जी ने आज सरस्वती मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने डाक्टर्स व स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के मरीजों का विशेष देखभाल किया जाये।
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आर०टी० पी०सी०आर० जांच की पूरी लैब को चेक किया। दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पेशेंट को जांच के साथ ही आयुष किट व कोरोना किट उपलब्ध कराई जाए। संबंधित को निर्देश दिए कि भर्ती रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक प्रति दिन वार्ड और आई सी यू मे विजिट करें और भर्ती रोगियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध मे जानकारी लेते हुए समुचित उपचार करें। उन्होंने कहा भर्ती रोगियों को अतिरिक्त चादर, मास्क आदि दिया जाय। प्रतिदिन साफ सफाई,बेड पर चादर बदली जाए। रोगियों को समय से भोजन,नाश्ता दिया जाय।आई सी यू मे भर्ती रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। राउन्डवार सभी चिकित्सक प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का समय-समय पर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को गुणवतायुक्त भोजन उपलब्ध हो। भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नही होनी चाहिये।
नोडल अधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर, स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था अवश्य करा ली जाए। कोई भी मरीज ऐसा नहीं होना चाहिए जिसे अस्पताल में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने हेतु संबंधित को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय के अन्दर व बाहर साफ-सफाई की जाये, परिसर में किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिये, कही भी पानी जमा न होने दे। मरीजों की चादर/बिस्तर प्रतिदिन बदले जायें। मरीजों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिये। यदि कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल निस्तारित किया जाये। उन्होंने कहा कि यह समय संक्रमण का है मच्छरों से भी बचाव के पूरे उपाय किये जाये ताकि डेंगू, मलेरिया से लोगों को बचाया जा सके।नोडल अधिकारी महोदय ने *वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ट्रू नाट मशीन भी देखी।*
उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित भर्ती मरीजों को दिये जा रहे उपचार, भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि का नियमितरूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें