अनावश्यक घरों से न निकलें बाहर -डीएम

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र आज पूरे दल-बल के साथ नगर के कन्टेनमेण्ट जोन एवं कोरोना कफ्र्यू के पालन का वास्तविकता जानने के लिये निकले। इस दौरान वे पूरे नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण किये। 

कोरोना कफ्र्यू पालन किये जाने हेतु लोगो को जागरुक किये। परशुराम चौक के निकट कन्टेनमेण्ट जोन के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

तैनात कर्मियों को कोविड प्राविधानो का पालन कराये जाने का निर्देश.

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी के पूरे काफिले के साथ कोरोना कफ्र्यू का जायजा लिये। इस दौरान लोगो को जागरुक किये जाने के साथ ही जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कफ्र्यू के दिशा निर्देशों का पालन करें और  इसके लिये जिला प्रशासन का सहयोग भी करें। 
उन्होने कहा कि यह व्यवस्था इस महामारी के रोकथाम के लिये की गयी है। आप सभी इसका अवश्य ही पालन करें। अनावश्यक घरों से न निकलें। मास्क का प्रयोग करें। कन्टेनमेण्ट जोन में जो भी प्राविधान तय किये गये है, उसका अक्षरशः पालन करें। पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को कोरोना कफ्र्यू का कडाई से पालन कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिये सत्त व पैनी रखी जाये। घोषित कन्टेनमेण्ट जोन में भी अपनी कडी निगरानी रखें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगरीय क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र रामनाथ देवरिया पहुॅचें और वहां वैक्सीनेशन आदि कार्यो का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा विनीत युवराज को वैक्सीनेशन आदि कार्यो को सुचारु रुप से कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस केन्द्र पर किये गये वैक्सीनेशन कार्य पर सन्तोष जताया। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रोहित सिंह आदि सम्मिलित रहे।

टिप्पणियाँ