जिला अस्पताल को मिली एंटीजन किट, शुरू हुई जांच
रामकुशल मौर्य
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल को एंटीजन किट की उपलब्धता के साथ ही गुरुवार को खराब मौसम के बावजूद जिला अस्पताल में एक बार फिर से एंटीजन जांच का कार्य प्रारंभ हो गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर एंटीजन जांच कराई। उधर सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एंटीजन जांच के साथ-साथ आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है।
इसके साथ ही अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही आशंकित लोगों की एंटीजन जांच भी करायी जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला अस्पताल में एंटीजन जांच का कार्य बीच में एंटीजन किट खत्म हो जाने के कारण बंद हो गया था।
किट की उपलब्धता के बाद गुरुवार को खराब मौसम के बीच एंटीजन जांच की गई। सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि किट मिल जाने के बाद अब एंटीजन जांच का कार्य पहले की तरह सुचारु तरीके से होने लगा है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी करायी जा रही है।
इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी पूरी तरह कराया जा रहा है। दूसरी तरफ अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी किट न होने से बंद पड़ा एंटीजन जांच का कार्य फिर से शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन पर एंटीजन किट समाप्त हो जाने के कारण यात्रियों की सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग ही हो रही थी। सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी जांच का कार्य किया जाने लगा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें