आनंदी महाराज फाउण्डेशन ने बढ़ाया हाँथ۔۔
आशीष कुमार
आपसी सहभागिता से कर रहे मदद, कई समाजसेवियों ने की आर्थिक सहायता।
लखनऊ :- कोरोना काल में विभिन्न संस्था काम कर रहीं हैं, जो लोगों को राहत व खाद्य सामग्री पहुँचा रही हैं।
मोहनलालगंज क्षेत्र में भी आनंदी महाराज फाउंडेशन द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मोहनलालगंज डेहवा, खरेहना, उत्तरगांव, भीलामपुर, रानीखेड़ा, सिसेंडी, मानोहरापुर, मीनापुर, लखनाखेड़ा, जबरौली सहित दर्जन भर से अधिक गाँव, बैंक, मंदिर, मस्जिद, पुलिस चौकी आदि सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है।
संस्था के समर्पित सदस्यों में छात्र, व्यापारी, वकील, शिक्षक के साथ स्वंयसेवी लोग भी लगे हैं, जो आपस में जिम्मेदारी बाँट कर कार्य को पूरा करते हैं।
संस्था की हैल्थ केयर इंचार्ज डॉ0 अनुराधा द्वारा लोगो को बचाव व इलाज के लिए परामर्श दिया जा रहा है।
संस्था के प्रबंधक प्रतिनिधि सदस्य आदित्य द्विवेदी द्वारा लोगो को टीकाकरण कराने तथा उसके उपरान्त सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
संस्था ने हेल्पलाइन जारी कर लोगों मदद कर रही है। हेल्पलाइन प्रभारी अवधेश शुक्ला का कहना है कि मदद के लिए आने वाली कॉल मे प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। सूचना मिलने पर इलाज के लिए अस्पताल पहुचाना, दवाइयों की उपलब्धता में सहयोग करना, ऑक्सीजन सिलेण्डर को भरने में भी सहायता की जा रही है।
संस्था के सदस्य शिवम द्विवेदी ने गाँव- गाँव जाकर लोगो को मास्क, साबुन, वैपोराइजर, सेनिटाइजर सहित अन्य अवश्य वस्तुएं भी वितरण करने की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि हम संस्था के माध्यम से मानवहित का प्रत्येक कार्य किया जाएगा, जिसकी आज जरूरत है। कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि शुरू में सभी सदस्यों ने आपस में मिल कर कोष की व्यवस्था किया, परन्तु आज लोगो की समस्या व मदद के लिए काफी नहीं है, प्रतिनिधियों को मदद के लिए पत्र लिखा गया है पर प्रतिक्रिया नहीं मिली। कुछ क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोगों ने हांथ बढाया है। मोबाइल नम्बर 9935917179 पर सूचना दे कर कोई भी सम्मानित व्यक्ति मदद राशि दे सकता है।
संस्था में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवी आयुष मिश्रा, आशीष मौर्य एडवोकेट, अभिनव दीक्षित एडवोकेट, उद्भव मिश्रा एडवोकेट, धीरू शुक्ला आदि दिन-रात इस महामारी में समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें