साइबर क्राइम सेल अयोध्या ने साइबर जागरूकता अभियान चलाया
रवि मौर्य
अयोध्या | साइबर क्राइम सेल द्वारा जनहित में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को सूचित किया कि वर्तमान कोरोना महामारी में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।
1 किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेअफार्म जैसे- व्हाटसअप, फेसबुक, मेसेंजर, टिवटर, टेलीग्राम आदि पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी यथा एटीएम पासवर्ड, खाता संख्या, एटीएम पिन इत्यादि गोपनीय बातों को कभी भी शेयर न करें।
2 किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा पेमेंट भुगतान/प्राप्त करने के लिए भेजे गये किसी भी अज्ञाम कोड/लिंक को स्कैन न करें अन्यथा आपका खाता खाली हो सकता है।
3 कोरोना की जांच (एण्टीजन टेस्ट) के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा आनलाइन भुगतान/प्राप्त करने के लिए बिना जांचे-परखे किसी भी प्रकार का आनलाइन लेनदेन न करें।
4 कोरोना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दवाई/उपकरण आदि उपलब्ध कराने के सम्बंध में किसी भी अंजान व्यक्ति से संपर्क न करें और किसी भी अंजान व्यक्ति के बहकावे में आकर किसी भी प्रकार का आनलाइन लेनदेन न करें।
5 किसी भी प्रकार की सहायता के लिए गूगल पर दिये गये नंबरों पर सम्पर्क न करें, सरकार द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबरो पर ही संपर्क करें।
6 किसी भी अंजान नंबर से आई काॅल पर सामने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की निजी गोपनीय जानकारी न दें अन्यथा आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई अंजान व्यक्ति खुद को डाॅक्टर बताकर आपको निःशुल्क परामर्श/दवा के नाम पर आपको गुमराह किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसे कोई जानकारी न दें अन्यथा आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
8 यदि कोई अंजान व्यक्ति आपसे कोरोना की दवाई/आक्सीजन इत्यादि के लिए होम डिलीवरी के लिए कहता है तो किसी भी प्रकार से उसको बिना जांचे परखे अग्रिम(एडवांस) पेमेंट/भुगतान न करें।
9 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी अंजान व्यक्ति से मित्रता न करें अन्यथा आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
किसी भी प्रकार की साइबर अपराध से सम्बंधित सहायता के लिए साइबर क्राइम सेल (9759863028)से संपर्क कर सहायता हासिल कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें