बॉडी मसाज की आड़ में चल रहा है जिस्मफरोशी का कारोबार

लखनऊ. ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस तीन नंबर पार्किंग के पास  बेखौफ होकर स्पा बॉडी मसाज की आड़ मैं चलाया जा रहा है नाबालिक लड़कियों से  जिस्मफरोशी का कारोबार  स्पा बॉडी मसाज की आड़ पर गोरख धंधा लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए सूत्र बताते हैं की स्थानी चौकी की साठगांठ से चल रहा है कारोबार जबकि कई बार इसकी सिकायत भी की जा चुकी है बावजूद इसके  भी नहीं हुई कोई कार्यवाही उच्च स्तर पर बैठे आरटीओ चौकी  की मिलीभगत से चल रहा या देह व्यापार  सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि हर महीने पहुंचाई जाती है मोटी रकम जिससे स्पा बॉडी मसाज सेंटर कोई भी जाता है तो उससे दो से ढाई हजार रुपए लेकर कराया जाता है.

फुल सर्विस आखिर कब तक रिश्वत लेकर करते रहेंगे नाबालिग लड़कियों का आबरू का सौदा जिनके कुछ वीडियो भी मौजूद है  इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर में उन होटलों दुकानों को स्थानीय चौकी द्वारा खुलवा जाता जिनसे प्रतिमा मोटी रकम मिलती है सुविधा शुल्क न देने वालों की दुकानें हमेशा के लिए बंद करा दी जाती हैं यह कारनामा है.

टीपी नगर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सूचना के 1 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब तक वहां कुछ लोग भाग चुके थे और कुछ लड़कियां अंदर ही बंद रही मगर पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा भी कुछ और वीडियो मौजूद है

टिप्पणियाँ