कोरोना का समय है!



डॉ नेहा" प्रेम"

 जिंदगी है दो पल की,

 हाय हाय मत करो,

 खाओ पियो खुश रहो, सभी लोग मिल जुल कर रहो,

 अमीर हो या गरीब हो,

 सब कुछ यहां  छोड़कर जाना है ,

हाय हाय मत करो,

 सभी लोग मिल जुल कर रहो,

 जिंदगी है दो पल की कोरोना का समय है,

 सारे रिश्ते नाते समझा रहे हैं,

 परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं,

 हाय हाय मत करो,

 सभी लोग मिल जुल कर रहो,

 जिंदगी है दो पल की,

 यही डॉ नेहा का कहना है खाओ पियो खुश रहो,

 सब लोग मिल जुल कर रहो।

              

टिप्पणियाँ