वर्दी की दहशत से हुई युवक की मौत

आक्रोशित परिजनों तथा नागरिकों ने सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन

दुर्गेश दीक्षित

उन्नाव। बांगरमऊ नगर में सब्जी बेच रहे युवक फैसल को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई थी जहां अचानक हालत बिगड़ने से कोतवाली पुलिस  सी एच सी  ली गई।चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।म्रतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी कोतवाली बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों व नागरिकों ने हरदोई उन्नाव व लखनऊ मार्ग पर लगाया जाम लगातार उग्र  पर्दशन किया जा रहा है। 

पुलिस की एक भी बात को सुनने को तैयार नहीं परिजन। गुस्साए परिजनों ने खाकी पर भी बोला हमला वही पत्रकार को घटना की वीडियो बनाना पड़ा महंगा पत्रकारों के हाथों से मोबाइल फोन छीने गए।साथ ही मारपीट कि गई।

टिप्पणियाँ