नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पद पर विजयी रामचंद्र मौर्य के निधन पर भारी शोक


संतोष कुमार

मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज पुलिस चौकी दुबार कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगासायर कला मे स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य के बड़े भाई फूलचंद मौर्य व राजाराम मौर्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्र मौर्य का जन्म 1 जनवरी 19 71 मे ग्राम गंगासायर कला ललऊ प्रसाद मौर्य के यहां हुआ. वही सन 1978 मे शिक्षा लेना प्रारंभ किए 1986 में कक्षा 8 पास किए उसके बाद उसी समय से समाज सेवा करना आरंभ किए और बेरोजगारी को देखते हुए कालीन उद्योग का कार्य करना प्रारंभ किए जिसमें अपने क्षेत्र के गरीब परिवार को जीवन यापन करने के लिए एक रोजगार दिए और 1990 में उपरौध के जाने माने कालीन उद्योगपति हुए. यहां तक सब ठीक चल रहा था लेकिन 1998 से कालीन में उनको घाटा होने लगा और 2003 तक इतना घाटा हुआ कि कालीन उद्योग का सारा कारोबार बंद हो गया.

उसी समय से रामचंद्र मौर्य फिर समाज सेवा करने लगे इसी तरह समाज सेवा करते करते सन 2021 में ग्राम प्रधान का चुनाव आया जिसमें ग्रामीणों द्वारा रामचंद्र मौर्य को सपोर्ट कर प्रधानी के चुनाव में उतार दिए जिसका नामांकन 13 अप्रैल 2021 को हुआ और 18 अप्रैल को चुनाव चिन्ह मिला प्रचार प्रसार  हुआ और 26 अप्रैल 2021 को वोटिंग हुई जिसमें जनता अच्छा साथ दिए इसी बीच में रामचंद्र मौर्या जी का स्वास्थ्य खराब चलने लगा और मतगणना से पहले इलाज के दौरान उनका  निधन हो गया.

जब मतगणना हुआ तो 284 वोट से बढत बनाकर विजई घोषित हुए लेकिन  विजय का आश्रय लेने के लिए रामचंद्र मौर्य नहीं रहे रामचंद्र मौर्य के ना रहने पर परिवार एवं ग्रामीणों में मायूसी छा गई लेकिन परंपरा के अनुसार दिनांक 13 मई 2021 को स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य  की धर्मपत्नी श्याम वती मौर्या व उनके बड़े बेटे संजय कुमार छोटे बेटे अजय कुमार बेटी मंजू संजू रिंकी प्रिया पिंकी उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर तेरही कार्यक्रम सफल बनाया गया.

टिप्पणियाँ